गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें?

चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभागउत्तर

(प्रदेश, भारत)

 

  • गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें?
  • गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखा जाता है?

 

यह जानने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा । eGANNA CANE UP MOBILE APP

या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें I

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की वेबसाइट के जरिए गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखा जा सकता है I

सबसे पहले हमें सरकारी नीड्स वेबसाइट पर जाना होगा I इसके बाद हमारे सामने सरकारी नीड्स की वेबसाइट खुल जाएगी, हमें गन्ना पर्ची कैलेंडर वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा I गन्ना पर्ची वाले बटन पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने एक वेबसाइट खुल जाएगी जिसका नाम चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग होगा I

इसके बाद हम डाटा देखने के लिए कैप्चर डालेंगे I

तो हमारे सामने एक नया पेज खुलकर रेडी हो जाएगा जिस पर हम पेज द्वारा मांगी गई जानकारी डालेंगे यूजीसी कोड जिला फैक्ट्री का नाम और विलेज I

 

यह सभी जानकारी डालते ही हमारे सामने हमारा किसी  अकाउंट खुल जाएगा । उसके बाद हम नीचे दिए गए ऑप्शन मे से किसी पर भी क्लिक करके हम उसी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं , जैसे सर्वे डाटा, फ्री कैलेंडर ,गन्ना कैलेंडर, अतिरिक्त सट्टा , कैलेंडर स्टैंडिंग, कैन कैलेंडर इत्यादि

धन्यवाद

 

Leave a Comment